Lucknow News- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा, कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड – गढ़वाल केन्द्रीय विवि में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी 42 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, जानिए क्या है शर्त…
छात्र-छात्रा को 12 सौ रुपए की धनराशि
आज सीएम योगी ने लोकसभा में मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूली ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय करने के लिए प्रति छात्र-छात्रा को 12 सौ रुपए की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में देने की बात कहीं। डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि अभिभावक के बैंक खाते में भेजने के लिए अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ भी किया। इस दौरान 11 जिलों के डाइट में अतिरिक्त कक्ष का भी लोकार्पण किया गया।
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता – सीएम योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि डबल इंजन की सरकार सबको बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। शार्टकट अपनाने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता। हमें सही मार्ग पर चलना है। भ्रम में नहीं पड़ना है। उन्होंने कहा, कि बेटियों को ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। उनको परीक्षा में अच्छे नंबर मिले हैं। इसलिए बेटा-बेटी में भेदभाव न करें। दोनों को समान अवसर उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।