Mathura New- पुलिस ने मथुरा में बड़ी मात्रा में कारतूस और कई अवैध हथियार के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की देर रात एक गाड़ी में भारी संख्या में कारतूस और असलहा जालंधर से बिहार ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा है। इनके पास से बीएसफ के फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- NEET विवाद को लेकर बड़ा अपडेट, उच्च स्तरीय समिति ने NTA में सुधार के लिए छात्रों-अभिभावकों से मांगे सुझाव!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि मांट थाना क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की देर रात पुलिस जावरा टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी, तभी स्कॉर्पियो BR-06 PD-3093 की चेकिंग के दौरान भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए। साथ ही एक पिस्टल, दो कंपनी मेड रिवाल्वर भी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया, कि पकड़े गए आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजदेव, पवन कुमार उर्फ उमेश, रोशन राय, राजकुमार, अजीत और सोनू बताया है.
यह भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, HC से जमानत मिलने के बाद जेल से हुए रिहा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, कि पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया है, कि जालंधर से बिहार असलहा ले जा रहे थे। इसके साथ ही आरोपियों के पास से बीएसएफ जवान की फर्जी आईडी भी मिली है। इन लोगों का कहना है, कि सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के लिए हथियार बिहार ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई है। पता चला कि मास्टर माइंड राजदेव के खिलाफ भोजपुर में कई केस दर्ज हैं। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।