दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग शूटआउट मामले में गिरफ्तार आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज पहली गिरफ्तारी की है।
दरअसल घटना के दौरान बर्गर किंग शॉप के बाहर बाइक सवार 3 लोग आए थे, जिनमें से 2 लोगों ने अंदर घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। इस मामले में स्पेशल सेल ने मोटरसाइकिल सवार एक आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी दो की तलाश अभी जारी है। बता दें 18 जून को राजौरी गार्डन के बर्गर किंग शॉप में गोलीबारी की घटना हुई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- मथुरा- 6 तस्करों के पास से अवैध हथियारों से भरी गाड़ी बरामद, मथुरा के रास्ते ले जा रहे थे बिहार
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 20 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के अंदर एक युवक की हत्या का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। वीडियो में साफ देखा गया था कि 18 जून को शॉप के अंदर सुनियोजित तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। फुटेज में मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई थी। रेस्तरां में अमन काली शर्ट पहने एक महिला अन्नू के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा था।
वीडियो में अमन के पीछे बैठे सफेद और नारंगी रंग की शर्ट पहने दो शूटर्स ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। गोली लगने से घायल अमन अपनी जान बचाने के लिए कैश काउंटर की तरफ भागा था। इसके बाद शूटर्स ने उसका पीछा करते हुए उसे नजदीक से गोली मार दी थी। शूटर्स ने उस पर 37 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी। जिस कारण अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस घटना के दौरान अन्नू को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया था।
शूटआउट मामले की जांच कर रही पुलिस ने कई टीमें गठित की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी, जिसके बाद अब जाकर पुलिस ने आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।