Ramnagar News- उत्तराखंड में राम नगर जिम कार्बेट नेशनल पार्क का फोटो पर्यटन जोन 30 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। बताते चलें, कि बरसात होने से फोटो पर्यटन जोन में रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही जोन का भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेजों पर सालों से नौकरी कर रहे 5 शिक्षक हुए बर्खास्त, FIR के बाद वेतन की होगी रिकवरी
फोटो पर्यटन जोन में जलभराव से जुड़ा है वीडियो
बताते चलें, कि कार्बेट नेशनल पार्क के तराई पश्चिम के जोन का एक भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है, कि जोन में बारिश के बाद जलभराव हो गया है और पर्यटकों से भरी जिप्सियां फंस गई। जिप्सियों के फंसने के कारण सफारी मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, इस वीडियो को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है।
कॉर्बेट प्रशासन ने बताया FAKE वीडियो
कॉर्बेट प्रशासन ने बताया, कि आजकल बरसात का मौसम है। जिसका असर पर्यटन जोन पर पड़ रहा है। बारिश के कारण पर्यटन जोन, सफारी मार्गों पर पानी भर सकता है, मगर जैसा वीडियो में बताया जा रहा है, वैसा नही है। प्रशासन ने साफ किया है, कि फोटो पर्यटन जोन में पर्यटकों की फंसने की कोई घटना नहीं हुई है।
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का कहना है, कि कोई भी सैलानी जोन ने नहीं फंसा था। कुछ लोगों द्वारा जोन में सैलानियों के फंसे होने का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया में डाला जा रहा है, उन लोगों को चिन्हित कर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। साथ ही कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों से इस तरह की भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है।
30 सितंबर तक बंद रहेगा फोटो जोन जंगल सफारी
बताते चलें, कि उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए पर्यटन जोन में जंगल सफारी बंद कर दी है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया इस हफ्ते बरसात अत्यधिक बताई गई है, जिसको देखते हुए जोन में रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जाएगा। इसे अक्टूबर में खोला जाएगा।