Dehradoon News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने प्रसिद्ध कैंची धाम बाईपास के निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। साथ ही देहरादून-मसूरी की संयोजकता वाले 40 किमी लम्बी सड़क परियोजना एवं ऋषिकेश बाईपास के लिए सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें- 7 जुलाई को अयोध्या में निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ शोभायात्रा, दुनिया भर से साधु-संत होंगे शामिल
राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित होगा कुमांऊ-गढ़वाल मार्ग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मुलाकात हुई। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने मोहकमपुर से अजबपुर तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित किए जाने तथा देहरादून रिंग रोड के शेष कार्यों के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री धामी ने उनसे कुमांऊ एवं गढ़वाल को जोड़ने वाले 256.90 किमी लम्बे सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किए जाने का अनुरोध भी किया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिली सैद्धांतिक सहमति
सीएम ने बताया, कि मसूरी-देहरादून रोड के निर्माण से देहरादून शहर को ट्रैफिक व भीड़भाड़ से मुक्त किया जा सकेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और हिमाचल, पंजाब आदि के लिए मसूरी जाने वाले यातायात को देहरादून शहर में प्रवेश किए बिना सीधे मसूरी भेजने में मदद मिलेगी। कनेक्टिविटी एनएच-7 पर झाझरा गोल चक्कर से शुरु होकर लाइब्रेरी चौक के पास मसूरी में समाप्त होगा। परियोजना की अनुमानित लागत 3425 करोड़ की डीपीआर बनाई जा रही है। गडकरी ने इस पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की।
1432 करोड़ में होगा ऋषिकेश बाइपास का निर्माण
बताते चलें, कि आशारोड़ी से झाझरा तक कुल 12 किमी लंबाई में चार-लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शेष कार्य का संरेखण कर मार्ग की डीपीआर बनाई जा रही है। स्वीकृति मिलने के साथ ही 1432 करोड़ लागत की 17.88 किमी ऋषिकेश बाइपास सड़क बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने सहमति व्यक्त की है।