NEET से जुड़ी जाइलम लर्निंग एप द्वारा दाखिल एक नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को NEET UG परीक्षा 2024 के लिए अंकों की गणना में कथित विसंगतियों के संबंध में दाखिल याचिका पर NTA को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को रांची की कोर्ट से फिर झटका, 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
याचिका में OMR शीट को लेकर जताई गई चिंता
याचिका में परीक्षा के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली OMR शीट को लेकर चिंता जताई गई थी। कोर्ट ने याचिका पर कोचिंग सेंटर्स की आलोचना भी की। कोर्ट ने कहा, कि ‘कोचिंग केंद्रों को अपनी भूमिका केवल कोचिंग प्रदान करने तक ही सीमित रखनी चाहिए। वे प्रशासनिक कर्तव्यों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं जो NTA जैसे शैक्षिक अधिकारियों के दायरे में आते हैं।
NTA को जवाब देने को कहा
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की एक अवकाशकालीन बेंच ने 8 जुलाई तक NTA को जवाब देने को कहा है। NEET UG परीक्षा 2024 से जुड़े अन्य मामलों के साथ इस याचिका को टैग करते हुए सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की गई है।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आर बसंत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं में वे छात्र भी शामिल हैं जिन्हें OMR शीट दी जानी थी। कुछ छात्रों को अभी तक यह नहीं दी गई है। जिसका NTA के वकील ने विरोध करते हुए कहा कि OMR शीट अपलोड कर दी गई हैं और उम्मीदवारों को दे दी गई हैं।