Lucknow News- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही बसों की लाइव लोकेशन देखने के लिए विभाग द्वारा मार्गदर्शी ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसके माध्यम से यात्री अपने निकटतम बस स्टॉप की जानकारी ले सकते हैं या किसी भी दो बस स्टॉप के बीच में चलने वाली बसों की लाइव जानकारी सकते हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ने बताया कि ऐप के लांच होने के बाद से बस में सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली गर्मी से राहत!
यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया, कि इस ऐप से बसों की लोकेशन, उनकी स्पीड और समय की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही इसमें डिजिटल पैनिक बटन भी लगा हुआ है, जिसका इंटीग्रेशन डायल 112 से किया जा चुका है। यात्री विभाग को फीडबैक भी दे सकते हैं या अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्री किसी भी बस की लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं। विभाग ने इससे पहले चार मार्च 2023 को यूपी राही ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसे एक लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं और सुविधाओं का लाभ भी ले रहे हैं। यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- J&K के बारामूला में आतंक पर एक्शन!, पाकिस्तान में बैठे 5 आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
मास्टर एप्प लांच करने की भी हो रही तैयारी
परिवहन मंत्री ने बताया, कि एक अन्य मास्टर ऐप भी शीघ्र शुरु किया जाएगा। जिसमें यूपी राही और मार्गदर्शी एप का इंटीग्रेशन किया जाएगा। इससे दोनों ऐप की सभी सुविधाएं एक ही ऐप पर उपलब्ध रहेंगी। वहीं, परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया, कि ऐप के लांच होने के बाद यात्रियों को काफी सहूलियत मिल जाएगी। घर बैठे बसों से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी उन्हें मिलेगी।