हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खास ऑफर की पेशकश की है। इस धांसू ऑफर के जरिए यात्री महज 883 रुपए में उड़ान भर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स हो सकता है फ्री, बिना सब्सक्रिप्शन देख सकेंगे अपनी मनपसंद फिल्म !, लेकिन ये होगी शर्त
खास ऑफर के बारे में जानकारी
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने मोबाइल ऐप और अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म पर ‘The BIGGEST SplashSale’ की घोषणा की है। अगर यात्री airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग करते हैं तो Xpress Lite का किराया 883 रुपए से शुरू होगा। वहीं, अन्य बुकिंग चैनलों के माध्यम से Xpress Value का किराया 1,096 रुपए से शुरू होगा। इस खास ऑफर का लाभ यात्री 28 जून 2024 तक उठा सकते हैं। ये यात्रा 30 सितंबर तक मान्य रहेगी।
airindiaexpress.com पर बुकिंग करने वाले लोगों को इसका खास फायदा मिल सकता है। इनमें जीरो चेक-इन बैगेज Xpress Lite किराए पर विशेष छूट शामिल है। आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 3 किलोग्राम कैबिन बैगेज प्री-बुक कर सकते हैं। चेक-इन बैगेज की फीस पर भी छूट रहेगी। घरेलू उड़ानों पर 15 किलोग्राम के लिए 1000 रुपए से और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलोग्राम के लिए 1300 रुपए से छूट मिल सकती है। Air India Express के लॉयल्टी सदस्य 100 से 400 रुपए तक की विशेष छूट पा सकते हैं और वेबसाइट पर 8 प्रतिशत तक NeuCoins कमा सकते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर छात्रों, बुजुर्गों, छोटे व्यवसाइयों, डॉक्टरों, नर्सों, सेना के जवानों और उनके परिवारों के लिए विशेष छूट वाले किराए उपलब्ध हैं।
वहीं Xpress Biz किराया एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए Boeing 737-8 विमानों पर उपलब्ध है। ये विमान कम कीमत में बिजनेस क्लास जैसी सुविधा प्रदान करते हैं और ‘Fly As You Are’ के तहत बेहतर सेवाएं देते हैं। यात्रियों के लिए Xpress Biz सीटों का विकल्प भी है, जिनमें 58 इंच तक का बड़ा सीट पिच होता है जिससे अतिरिक्त आराम मिलता है।