Lucknow News- 26 जून से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन प्रकिया शुरु हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। बताते चलें, कि मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे नए ADG जोन एसबी शिरोडकर, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट व सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो चुकी है। प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी विकल्प के तौर पर ऑनलाइन के माध्यम से जनपद, संस्थान और व्यवसाय का चुनाव कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने की छूट होगी। बता दें, कि नए संशोधन के बाद प्रवेश प्रक्रिया में यह बदलाव हुआ है। अगर काउंसलिंग की बात करें, तो यह प्रक्रिया पहले की तरह ही सामान्य रहेगी।
जानिए क्या हुए बदलाव
प्रवेश के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगीं। अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार आवंटित सीट को फ्रीज अथवा फ्लोट करने की सुविधा मिलेगी। सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अनलिमिटेड विकल्प चुन सकेंगे। पहले की व्यवस्था में अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अधिकतम 3 जनपद, 6 संस्थान एवं 10 व्यवसायों का विकल्प चुन सकेंगे। वहीं, निजी आईटीआई में यह सीमा 3 जनपद के अधिकतम 25 संस्थानों तक सीमित थी। प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट तय होगी।
पहले प्रथम चरण में खाली रह जाने वाली एवं प्रवेश न लेने से बची हुई सीटों को अगले ही चरण में शामिल कर लिया जाएगा। डायरेक्ट प्रवेश के लिए सीटें खाली नहीं छोड़ी जाएंगी। निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया, कि पंजीकरण के बाद चयन प्रक्रिया 4 दिनों में पूरी होगी। अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होने के बाद 5 दिनों में प्रवेश लेना होगा। चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) निदेशक अभिषेक सिंह के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया में हुए संशोधन से अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने का मौका मिला है। अनलिमिटेड विकल्प चुने जा सकते हैं। सीटों का आवंटन ग्रुप की वरीयता सूची के क्रम से होगा। मेरिट एवं आरक्षण वर्ग के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी।