अब नेपाल में जनकपुर धाम और अयोध्या में रामलला धाम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों का आवागमन काफी आसान होने जा रहा है।भारतीय श्रद्धालुओं के नेपाल स्थित जनकपुर में माता सीता की जन्मभूमि के दर्शन करना और वहां के लोगों का अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौते के तहत सीधी रेल सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसको लेकर नेपाल रेलवे की तरफ से तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे जल्द ही अयोध्या से नेपाल में स्थित जनकपुर तक के लिए डायरेक्ट ट्रेन सेवा को शुरू करने की घोषणा करेगी। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन सेवा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे नए ADG जोन एसबी शिरोडकर, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट व सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
नेपाल रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी
नेपाल रेलवे के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जनकपुर धाम से अयोध्या धाम के लिए सीधी रेल सेवा के लिए समय तालिका सार्वजनिक कर दी गई है। नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुर धाम से हर शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना होने वाली ट्रेन रविवार को सुबह 4 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन रविवार की ही शाम को 5 बजे अयोध्या से वापसी करेगी, जो अगले दिन यानि सोमवार को सुबह 5 बजे जनकपुर धाम पहुंचेगी।
नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने कहा कि इस रेल सेवा के संचालन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इसके उद्घाटन को लेकर दोनों देशों के बीच कोऑर्डिनेशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उद्घाटन का समय तय हो जाएगा वैसे ही आम यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग चालू कर दी जाएगी।
नेपाल के जनकपुर में है माता सीता का जन्मस्थान
नेपाल के जनकपुर को माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है। रामायण काल में माता सीता का जन्म मिथिला की राजधानी जनकपुर में हुआ था। ये नेपाल का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां पर जानकी मंदिर है, जिसकी कलाकृति बेहद अद्भुत है। माता सीता का ये मंदिर 4860 वर्गमीटर में फैला हुआ है। बताया जाता है कि इसका निर्माण करीब 16 साल में पूरा हुआ है।