Ayodhya News- श्रीराम जन्मभूमि परिसर का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आधुनिक यंत्रों को संचालित कर दिया जाएगा। इस सिलसिले में लखनऊ एडीजी जोन एसबी शिरोडकर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। जिसके बाद अयोध्या सहित श्रीराम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था और यात्रियों के सुविधाओं की जानकारी ली। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट व सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के नए पैमाने पर मंथन किया गया।
यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक मामला: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची CBI, प्रत्येक पहलू की बारीकी से कर रही जांच-पड़ताल!
श्रीराम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था लेने पहुंचे लखनऊ एडीजी जोन
एडीजी जोन ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था को समझने आया हूं। सुरक्षा के दृष्टिगत जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उसमें और क्या अच्छा हो सकता है, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियार व यंत्र खरीदे जा रहे हैं। कुछ ट्रस्ट से भी खरीदने को लिए कहा गया है। एक डी-थर्ड ड्रोन भी ट्रस्ट से खरीदने को कहा गया है। नागरिकों व श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरण नैय्यर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
डी-थर्ड ड्रोन खरीदेगा मंदिर ट्रस्ट
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय का कहना है, एडीजी जोन अयोध्या पहुंचे और राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के बीच से होकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियार व यंत्र खरीदे जा रहे हैं। ट्रस्ट की तरफ से डी-थर्ड ड्रोन खरीदा जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने राम मंदिर निर्माण की तकनीकी जानकारी स्क्रीन के माध्यम उपलब्ध करवाई। एसएसपी ने राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ की विस्तृत जानकारी दी। जिसके आधार पर सुरक्षा-व्यवस्था में और भी तकनीकी जोड़ी जाएगी।