जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जहां एक ओर सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की तलाश कर उनका खात्मा करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर घाटी में मौजूद आतंकियों की संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने 5 पाकिस्तानी आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है। बारामूला कोर्ट के आदेश के बाद 5 दहशतगर्दों की जमीनों को सरकार ने अपने कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें- J&K: डोडा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी, मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर
बारामूला के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं ये पांचों आतंकी
पाकिस्तान में बैठे घाटी के जिन 5 आतंकियों की संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें बशीर अहमद गनी, मेहराजुद्दीन लोन, गुलाम मोहम्मद, रहमान भट्ट और राशीद लोन का नाम शामिल है। ये सभी बारामूला के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं। इन आतंकियों की करोड़ों कीमत वाली कुल 9 कनाल जमीन को कुर्क किया गया है। आतंकियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83 के तहत ये कार्रवाई की गई है। इंडियन आर्म्स एक्ट के तहत इनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
कश्मीर घाटी में फैला रहे थे दहशत
घाटी में दहशत फैलाने के मामले में पुलिस को जांच के दौरान आतंकियों की संपत्ति के बारे में पता चला। इसके बाद आतंकियों की कुंडली खंगाली गई और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। ये आतंकी पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैलाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे यहां आने वाले आतंकियों की मदद करने का भी काम करते थे।
26 जून को कश्मीर में ढेर हुए जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी
डोडा जिले के जंगलों में बुधवार 26 जून को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। डोडा में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद से पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मुठभेड़ में कई आतंकी मारे जा चुके हैं।