गोरखपुर- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने गोशाला पहुंचकर गौसेवा की। सीएम ने गोशाला में मौजूद गायों को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के बीच सीएम योगी खुद छाता लेकर गोशाला पहुंचे। उनके साथ मंदिर के लोग, अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने आज सुबह अपनी परंपरागत दिनचर्या का पालन करते हुए सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए। इस दौरान सीएम योगी ने विशेष पूजा-अर्चना भी की। जिसके बाद सीएम ने पूरे मंदिर का भ्रमण कर दुकानदारों से बातचीत की। दूर-दराज से गोरखनाथ मंदिर आए लोगों से बात कर सीएम ने उनका हाल-चाल जाना। सीएम ने गोशाला जाकर गायों के साथ भी काफी समय बिताया।
उन्होंने बारिश के बीच भीगने की परवाह ना करते हुए गोशाला का भ्रमण कर गौसेवा की। इस दौरान वे गायों को दुलार करते दिखे। उन्हें अपने हाथों से गुड़, चना खिलाया। साथ ही उन्होंने गोशाला के वर्कर्स से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:- केदारनाथ पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ‘सोनू निगम’, दर्शन कर संघर्ष के दिनों को किया याद!