नई दिल्ली: भाजपा सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। इसके पहले भी वह 17वीं लोकसभा के स्पीकर रहा चुके हैं। बतौर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का यह दूसरा कार्यकाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका एनडीए सांसदों ने समर्थन किया। जिसके बाद बिना वोटिंग के ही ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
#WATCH 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। pic.twitter.com/9hLObWu5KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू स्पीकर के आसन तक लेकर पहुंचे। इस दौरान तीनों नेताओं ने बिरला से हाथ भी मिलाया। लोकसभा की यह तस्वीरें बेहद खास रहीं। स्पीकर के आसन पर बैठने के बाद सभी दल के नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
बिना वोटिंग स्पीकर चुने गए बिरला
सत्ताधारी एनडीए ने ओम बिरला को स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, बाद में विपक्षी गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। लेकिन बुधवार को जब लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो, पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका ध्वनि मत से एनडीए के सभी सांसदों ने स्वागत किया। जिसके बाद वह लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए।
पीएम मोदी ने दी बधाई
ओम बिरला को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। पीएम ने कहा कि अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना, बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका… pic.twitter.com/xM1upi72ZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024