उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का दायित्व मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में पार्किंग की सुविधा विकसित करने के लिए रक्षा भूमि,, उत्तराखंड सरकार को देने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों के DM व 8 IPS अफसरों का तबादला
CM धामी ने की रक्षा मंत्री से बातचीत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पर्यटन नगरी नैनीताल में देश-विदेश से आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए नैनीताल स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि को उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के दौरान कहा कि नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के आश्रम श्री कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। कैंची धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में रुकते हैं।
उन्होंने कहा कि नैनीताल में नैनी झील से 2 किलोमीटर की दूरी पर रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि है। उसका क्षेत्रफल करीब 3 एकड़ है। अगर इस भूमि को पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जाए तो नैनीताल में एक सीमा तक पार्किंग व्यवस्था की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस रक्षा भूमि को अगर बहुमंजिला पार्किंग के रूप में विकसित किया जाता है तो इसमें करीब 1500-2000 तक गाड़ियां पार्क हो जाएंगी। फिलहाल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यथासंभव सहयोग किए जाने के प्रति आश्वस्त किया है।
सीमित पार्किंग होने की वजह से लगता है जाम
बता दें कि नैनीताल के पर्यटन कारोबार में लगातार विस्तार हो रहा है। इसके चलते हर साल लाखों की संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं। पहले जहां पर्यटक ट्रेन और बसों से यहां का सफर तय करते थे, अब काफी लोग अपने-अपने निजी वाहनों ने यहां पहुंचना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शहर के अंदर सीमित पार्किंग की व्यवस्था होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है।