लखनऊ: मंगलवार के देर शाम यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल देखने को मिला। सीएम योगी के आदेश के बाद प्रदेश के 12 जिलाधिकारियों व 8 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। एक साथ इतने तबादलों से प्रदेश भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
तबादलों के क्रम में अनुज कुमार सिंह जो सीतीपुर जिला अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें मुरादाबाद जिले का नया डीएम बनाया गया। वहीं, दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी और नगेन्द्र प्रताप को जिलाधिकारी बांदा बनाया है।
इसी क्रम में शिवशरणप्पा जीएन को जिलाधिकारी चित्रकूट, रविश गुप्ता को जिलाधिकारी बस्ती, अजय कुमार द्विवेदी को जिलाधिकारी श्रावस्ती, मधुसूदन हुल्गी को कौशाम्बी, मनीष बंसल को सहारनपुर व राजेन्द्र पैसिया को संभल जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया। साथ ही आशीष कुमार को हाथरस और मेधा रूपम को कासगंज का डीएम बनाया गया है। वहीं, मानवेन्द्र सिंह को विशेष सचिव आयुष और आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन के पद पर नई तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पेपर लीक किया तो जिंदगी जेल में कटेगी, 1 करोड़ तक भरना पड़ेगा जुर्माना
इन 8 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
इसके अलावा 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी, अनुराग आर्या को बरेली का एसएसपी, विपिन टाडा को मेरठ का एसएसपी, रोहित सिंह साजवान को सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। जबकि आदित्य लांगेह को चंदौली, हेमराज मीणा को आज़मगढ़ और अनिल कुमार को प्रतापगढ़ का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं, बरेली के एसएसपी सुशील चंद्र भान को एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।