नई दिल्ली- भारतीय सेना में बहुत जल्द ‘रोबोटिक डॉग्स’ शामिल किए जाएंगे। जो जरूरत पड़ने पर गोली भी चला सकते हैं। डॉग्स को निगरानी करने एवं हल्का भार ढोने के लिए तैनात किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष सितंबर में सेना ने 100 रोबो डॉग्स के लिए ऑर्डर दिया था। पता चला है कि 25 ऐसे MULES का प्री-डिस्पैच निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। अब बहुत जल्द इन्हें सेना में शामिल किए जाने की संभावना है। इन ‘रोबोटिक डॉग्स’ में थर्मल कैमरे और अन्य सेंसर लगे हैं। जो आसानी से बॉर्डर पर रहकर निगरानी कर सकते हैं। इन डॉग्स को रिमोट से कंट्रोल कंट्रोल किया जा सकता है।
साथ ही ये उबड़-खाबड़ रास्ते पर चलने के साथ पहाड़ पर भी चढ़ाई कर सकते हैं। ये रोबो डॉग्स छोटे हथियारों से लैस होंगे। जो जरूरत पड़ने पर दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब देने में भी सक्षम होंगे। सूत्रों के अनुसार यह एक आपातकालीन खरीद थी, जिसके तहत 300 करोड़ रुपये तक के ही कॉन्ट्रैक्ट की अनुमति है। कम संख्या में रोबो डॉग्स की खरीद की गई है। अगर ये रोबोटिक अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो सेना बड़ी खरीद के लिए ऑर्डर कर सकती है।
रोबोटिक डॉग की खसियत-
4 टांगों वाले इन ‘रोबोटिक डॉग्स’ का वजन 51 किलोग्राम और इनकी लंबाई 27 इंच है। इनमें थर्मल कैमरे और अन्य सेंसर लगाए गए हैं। जिससे यह आसानी से दुश्मन की सटीक लोकेशन का पता लगा सकता हैं। ये दिन के अलावा रात के अंधेरे में भी काम करने में सक्षम हैं। ये ‘रोबोटिक डॉग्स’ छोटे हथियारों से लैस हैं। जो दुश्मन का पता लगाने के साथ रोबो डॉग्स फायरिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर दुश्मन पर हमला कर सकते हैं।
साथ ही यह उबड़-खाबड़ रास्तों के अलावा पहाड़ों पर भी चढ़ाई करने में सक्षम हैं। रोबो डॉग्स की क्षमता 18 सेमी ऊंची सीढ़ियों और 45 डिग्री वाले पहाड़ी पर भी चढाई करने की है। इन रोबोटिक डॉग्स में अत्यधिक पावरफुल बैटरी लगाई गई है। यह एक चार्जिंग में करीब 10 घंटे तक काम कर सकते हैं।