25 जून 1975 की आधी रात इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल लागू किया था। यह दिन लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाता है। इंदिरा गांधी सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने, संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत 25 जून 1975 की आधी रात देश में आपालकाल लागू कर दिया। लेकिन इसकी जानकारी 26 जून की सुबह रेडिया के माध्यम से देशवासियों को दी गई। इमरजेंसी लागू होते ही विपक्ष के तमाम नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। देश भर में आपातकाल का दौर 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक चलता रहा।