पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसार अल इस्लाम की यूनिट शहादत-ए-अल हिकमा के सदस्य मोहम्मद हबीबुल्लाह को दुर्गापुर कोर्ट ने 14 दिन के लिए एसटीएफ की हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि कंप्यूटर साइंस के छात्र हबीबुल्लाह समेत कुछ अन्य लोगों को एसटीएफ ने बर्धमान जिले के पानागढ़ से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली : साइबर ठगों ने रिटायर्ड जज को बनाया शिकार, लूटे साढ़े तीन लाख, जानिए पूरा मामला!
जानकारी के अनुसार, हबीबुल्लाह कंप्यूटर विज्ञान विषय में सेकंड ईयर का छात्र था और वो बर्धमान के ही एक कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। इसका कनेक्शन अंसार अल इस्लाम की यूनिट शहादत-ए-अल हिकमा से था। पुलिस ने मोहम्मद हबीबुल्लाह के खिलाफ यूएपीए और अन्य अधिनियमों के तहत आरोप तय किए हैं।
बता दें कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसार अल इस्लाम को अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के रूप में भी जाना जाता है। ये संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है।
युवाओं की भर्ती की कोशिश कर रहा था हबीबुल्लाह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसटीएफ ने उसी जिले के नवाबघाट इलाके से पांच और लोगों को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि हबीबुल्लाह पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन के मॉड्यूल के लिए काम करता था। हबीबुल्लाह आतंकी संगठन के लिए पश्चिम और पूर्व बर्धमान जिलों से युवाओं की भर्ती के लिए कोशिश कर रहा था। एसटीएफ ने उसका लैपटॉप, मोबाइल और अन्य उपकरणों को जब्त किया है।
बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन है शहादत-ए-अल-हिकमा
शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। एनआईए ने 2016 में जिले के कांकसा इलाके से एक अन्य छात्र को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।