Badaun News- यूपी के बदायूं जिले में ट्रैफिक सिपाही की गाड़ी का 5000 रुपया का चालान हो गया। बता दें कि बाईक में सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने से हाल ही में एक युवक की गाड़ी का चालान कर दिया गया था, जिससे नाराज युवक ने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दो पहिया वाहन चला रहे ट्रैफिक पुलिस सिपाही की फोटो खिंची और फिर उसका चालान करवा दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करने उतरा भाजपा प्रतिनिधिमंडल, जिलों का करेगा दौरा
ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही से नाराज था युवक
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा खूब चालान काटे जा रहे हैं। वाहन चालक की छोटी से छोटी कागजी चूक पर भी तत्काल चालान कर दिया जाता है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है। ताजा मामले में एक युवक का चालान सिर्फ इस बात पर काट दिया गया, कि उसकी मोटरसाइकिल में लगी नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी नहीं थी। जिससे गुस्साए युवक ने सिपाही का बाइक चलाते हुए फोटो खींच लिया, चूंकि सिपाही की भी नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी नहीं थी। इसकी शिकायत उसने क्षेत्रीय विधायक से की, जिसके बाद सिपाही की गाड़ी पर 5000 रुपए का चालान कर दिया गया।
विधायक के हस्तक्षेप के बाद कटा चालान
जानकारी के मुताबिक मामला शिवम कश्यप नाम के एक युवक से जुड़ा हुआ है। युवक शहर में बाजार की तरफ जा रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने के कारण उसकी बाइक का चालान काट दिया। इससे गुस्साए शिवम ने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जा रहे, उस ट्रैफिक सिपाही की बाइक की फोटो खींची और शिकायत नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता से की। जिन्होंने मामले की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने मामले का संज्ञान लिया और बाद में ट्रैफिक पुलिस सिपाही उवैश रजा का 5000 का चालान हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने के कारण कटवा दिया। यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।