नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचीं थीं। आज उन्होंने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई, जिसमें कई समझौतों का आदान प्रदान हुआ। जिनमें से बेहतर कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, रक्षा, एनर्जी और जल बंटवारा, मेडिकल सहित कई समझौतों शामिल हैं।
#WATCH भारत और बांग्लादेश ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों और समझौतों का आदान-प्रदान किया। pic.twitter.com/7GniP3Erm4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन में हमारे साथ संगम रखता है। पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं। दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है। भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन गया है। सिर्फ एक साल में इतने क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना, हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने भारत-बांग्लादेश के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 1 साल में हम करीब 10 बार मिले हैं। लेकिन, आज की मुलाकात इसलिए खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहली राजकीय अतिथि हैं।
भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी रिवर क्रूज को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार मैत्री पाइपलाइन पूरी की गई है। साथ ही जारी ICC T-20 विश्व कप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज शाम दोनों टीमों के बीच है, मेरी ओर से दोनों टीमों को शुभकामनाएं।
भारत हमारा विश्वसनीय मित्र है- प्रधानमंत्री शेख हसीना
वहीं भारत दौरे पर पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि जनवरी 2024 में हमारी नई सरकार के गठन के बाद यह किसी भी देश की मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश भारत के साथ संबंधों को बहुत महत्व देता है। यह संबंध 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान पैदा हुए थे। शेख हसीना ने आगे कहा कि मैं भारत के उन बहादुर, शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिन्होंने 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।