Lucknow News- बेसिक शिक्षा परिषद में 12 हजार 4 सौ 60 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए अभ्यर्थियों को 3 दिनों में विद्यालय आवटिंत कर दिए जाएंगे। इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेशानुसार बचे हुए अभ्यर्थियों को प्रदेश भर के रिक्त पड़े विद्यालय आंवटन किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ की अवैध बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, अकबरनगर के बाद अब आदिलनगर और अबरारनगर पर होगी कार्रवाई
27 जून से 29 जून के बीच विद्यालयों का होगा आंवटन
बेसिक शिक्षा परिषद में 12 हजार 4 सौ 60 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए अभ्यर्थियों को तीन दिनों में विद्यालय आवटिंत कर दिए जाएंगे। इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है। बताते चलें कि इन सभी अभ्यर्थियों को दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 के बीच नियुक्ति-पत्र पहले दिए जा चुके हैं, लेकिन कोर्ट में मामला जाने के बाद से आवंटन की प्रक्रिया पूरी नही हुई थी, अब आदेश मिलने के बाद सभी शिक्षकों को 27 जून से 29 जून के बीच विद्यालय आंवटन कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले स्पेशल जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी, NIA ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस संबंध में सचिव परिषद सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि कौशाम्बी, वाराणसी, चन्दौली जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बदायूं, पीलीभीत, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुरदेहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, शामली जनपद के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां उनकी तैनाती की जाएगी। सचिव ने बताया कि जिस तरह से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होने हैं, उसकी गाइडलाइन भी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी कर दी गई है।