राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर पथराव किया गया। इस दौरान कई दुकानों में आग लगा दी गई और वाहन भी फूंके गए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है।
जोधपुर के सूरसागर इलाके में हुई पथराव और आगजनी की घटना
घटना सूरसागर थाना इलाके की बताई जा रही है। यहां ईदगाह के पास एक दीवार के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, लेकिन रात होते ही मामला फिर बढ़ गया। इस बीच दोनों पक्षों में पथराव भी होने लगा।
इस बीच कुछ दुकानों में आग भी लगाई गई और वाहनों को भी फूंका गया। इसके बाद देर रात पुलिस ने लोगों को घरों से निकालकर हिरासत में लेना शुरू किया, तब जाकर मामला शांत हो पाया। इस घटनाक्रम में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है।