यूपी सरकार रामनगरी अयोध्या और संगमनगरी प्रयागराज में VVIP गेस्ट हाउस का निर्माण करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों जगहों पर अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और उसकी साज-सज्जा को लेकर लखनऊ में एक बैठक की और उसका प्रजेंटेशन देखा।
राज्य संपत्ति विभाग के अफसरों के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित देश-दुनिया के कई विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन होता रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए यहां गेस्ट हाउस की जरूरत है। विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए यहां अतिथि गृहों की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर यूपी सरकार का विरोध करने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, गाइडलाइन हुई जारी
सरयू के किनारे बन सकता है अतिथि गृह
अयोध्या में इस VVIP गेस्ट हाउस की लोकेशन के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये गेस्ट हाउस अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की जमीन पर बन सकता है, ये जगह गेस्ट हाउस के लिए काफी अच्छी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू नदी के किनारे करीब साढ़े 3 एकड़ क्षेत्र में गेस्ट हाउस को बनाया जा सकता है।
‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से ऊंचा ना हो गेस्ट हाउस’
सीएम योगी ने बनने वाले गेस्ट हाउस पर बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने गेस्ट हाउस को लेकर सावधानी रखने की बात भी कही। उन्होंने गेस्ट हाउस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने और बिल्डिंग बनवाते समय उसकी ऊंचाई पर खास ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस की ऊंचाई श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से ऊंची नहीं होनी चाहिए।
प्रयागराज में भी बनेगा VIP गेस्ट हाउस
वहीं प्रयागराज में भी VIP मेहमानों के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। इन गेस्ट हाउस के बनने के लिए जगह, उसका ले-आउट और अन्य चीजों को तैयार करने का आदेश दिया गया है।