केंद्र सरकार ने दो अफ्रीकी देशों मलावी और जिम्बाब्वे को 2 हजार मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है। अधिसूचना के अनुसार, दोनों देशों को एक-एक हजार मीट्रिक टन गैर-बासमती चावल के निर्यात को अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें- भारत का समुद्री खाद्य निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर, FY 2023-24 में बढ़ा 3 प्रतिशत
मलावी और जिम्बाब्वे को 1-1 हजार मीट्रिक टन गैर-बासमती चावल का होगा निर्यात
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मलावी और जिम्बाब्वे को 2 हजार मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी गई है। निर्यात को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से ये अनुमति दी गई है। इसके तहत दोनों देशों को एक-एक हजार मीट्रिक टन गैर-बासमती चावल का निर्यात किया जाएगा।
इससे पहले कुछ देशों को मिली है निर्यात की अनुमति
बता दें कि घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए 20 जुलाई 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर बैन लगा हुआ है, लेकिन अनुरोध पर कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने निर्यात की मंजूरी दी है। वहीं इससे पहले भारत सरकार ने नेपाल, कैमरून, कोट डी आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलीपींस और सेशेल्स जैसे देशों को निर्यात की अनुमति दी है।