नई दिल्ली: देश में एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा CISF जवानों का होता है। इन जवानों की निगाहें इतनी तेज होती हैं कि शायद ही कोई बचकर निकल पाए। इसी से जुड़ा एक मामला दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 के चेक-इन एरिया से सामने आया है। यहां बैठे एक 67 साल के बूढ़े व्यक्ति पर CISF की नजर पड़ती है। शक होने पर उससे पूछताछ की जाती है, तो उस व्यक्ति ने अपना नाम रशविंदर सिंह सहोता बताया। वह दिल्ली से कनाडा जाने के लिए घर से निकला था।
पूछताछ करने के बाद CISF जवानों का संदेह उस बुजुर्ग व्यक्ति पर और बढ़ गया। क्योंकि पासपोर्ट पर लिखी उम्र व्यक्ति की आवाज और स्किन से मैच नहीं हो रही थी। हां! व्यक्ति के बाल जरूर सफेद थे। जिसके बाद CISF ने उससे गहनता से पूछताछ प्रारंभ की तो पता चला कि व्यक्ति ने बूढ़ा दिखने के लिए अपनी दाढ़ी और बालों को सफेद रंग से रंगवाया है। साथ ही चश्मा भी पहने हुआ है। उसकी सही उम्र 24 साल है। लेकिन, 67 साल का दिखने के लिए उसने यह सब करवाया है।
पूछताछ जब आगे बढ़ती है तो CISF को पता चला कि युवक के पास जो पासपोर्ट है वह भी फर्जी है। यह पासपोर्ट 67 वर्षीय किसी रशविंदर सिंह सहोता नाम के शख्स का है। वहीं, युवक की पहचान 24 साल के गुरु सेवक सिंह के तौर पर हुई है। वह रशविंदर सिंह सहोता के नाम पर जारी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: सैलून में बाल कटवा रहे पति ने नहीं उठाया पत्नी का फोन, घर पहुंचते ही पत्नी ने ईंट से फोड़ा पति का सिर!
CISF ने युवक को पुलिस को सौंपा
दूसरे के नाम पर जारी पासपोर्ट और भेष बदलकर यात्रा करने के आरोप में, CISF ने युवक के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। CISF के जनसंपर्क अधिकारी अपूर्व पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला फर्जी पासपोर्ट का है। इसलिए युवक को IGI एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। इस युवक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।