नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC-NET 2024 परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के साक्ष्य मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
बता दें कि 18 जून 2024 को देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा 2 पालियों और ओएमआर मोड में आयोजित कराई गई थी। लेकिन एक दिन बाद ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को गृह मंत्रायल से इनपुट मिला था कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी हुई है।
यह इनपुट गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से प्राप्त हुआ था। जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को निर्देश दिए थे कि UGC-NET 2024 की परीक्षा को रद्द किया जाए। साथ ही इस मामले की जांच CBI को सौंपी जाए।
नए सिरे से आयोजित होंगी परीक्षाएं
परीक्षा रद्द करने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा दोबारा नए सिरे से आयोजित कराई जाएंगी। नई प्रक्रिया से संबंधित जो भी जानकारी होगी, वह शीघ्र ही अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, शिक्षा मंत्रालय सीबीआई जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है कि आखिर कहां चूक हो गई।
यह भी पढ़ें; परीक्षा से एक रात पहले ही लीक हो गया था ‘NEET’ का पेपर, अभ्यर्थी अनुराग यादव के कबूलनामा से फैली सनसनी!
देश भर के 1205 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
UGC-NET 2024 परीक्षा 18 जून 2024 को देशभर के 317 शहरों में आयोजित हुई थी। परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 1205 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस केंद्रों पर 1,21,225 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
NEET परीक्षा को लेकर बड़ा खुलासा
UGC-NET 2024 परीक्षा के साथ NEET पेपर लीक मामले में भी बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पुलिस के सामने कबूला है कि परीक्षा से एक रात पहले ही उसे प्रश्न पत्र मिल गया था। उसे जो प्रश्न पत्र मिला था, 100 प्रतिशत वही प्रश्न NEET पेपर में भी आए थे। अनुराग ने बताया कि वह कोटा में NEET की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके फूफा ने यह करते हुए पटना वापस बुला लिया था कि परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है।