तमिलनाडु में जहरीली शराब के कहर ने कई लोगों का जीवन निगल लिया है। यहां के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अबतक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पाउच वाली शराब पी थी।
ये भी पढ़ें- फिलहाल अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी
पीड़ितों में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर
जानकारी के अनुसार कल्लाकुरिची के करुणापुरम में 18 जून को हुई इस घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। शराब पीने के बाद रात के समय पीड़ितों को उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन की समस्या होने लगी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल पाया गया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
हॉस्पिटल में बुलाई गई डॉक्टरों की विशेष टीम
गंभीर हालत में 20 से ज्यादा लोगों को कल्लाकुरिची के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं 18 लोगों को पुडुचेरी JIPMER और 6 को सलेम रेफर किया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों की एक विशेष टीम कल्लाकुरिची अस्पताल बुलाई गई है।
CB-CID को सौंपी गई जांच
मामले की जांच CB-CID की सौंप दी गई है। उधर, घटना के बाद कल्लाकुरिची के कलेक्टर और SP को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।