जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति,, पुलिसकर्मी की AK-47 राइफल लेकर फरार हो गया। इसके बाद जगह-जगह घेराबंदी की गई और आरोपी मो. रफी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस आतंकी पहलू की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ का अकबर नगर इलाका पूरी तरह जमींदोज, अब कुकरैल क्षेत्र में बनेगा इको टूरिज्म हब
जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद रफी पुलिस की ऑटोमैटिक राइफल के साथ डोडा के टाउन एरिया से गायब हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। दरअसल ये घटना ऐसे समय पर हुई, जब जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक लगातार आतंकी घटनाएं घटित हो रही हैं और सेना के जवान पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं।
जम्मू-कश्मीर में हाल फिलहाल में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों के चलते सुरक्षाबल के जवान काफी चौकन्ने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तीन से चार आतंकियों का समूह डोडा जिले के ऊपरी इलाके में छिपा हुआ बताया जा रहा है।
सोमवार को सीडीएस ने जम्मू का किया था दौरा
बता दें कि सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान जम्मू के दौरे पर थे। इस दौरान सीडीएस अनिल चौहान ने जम्मू और उधमपुर इलाकों में सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने उत्तरी कमान में ऑपरेशनों में सेना और वायु सेना के प्रयासों की सराहना भी की थी। इससे पहले पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की थी।
4 जगहों पर हुए थे आतंकी हमले
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर आतंकवादियों ने हमला किया था। रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर उस समय फायरिंग की थी, जब वो शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी। इस बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली समेत अन्य जगहों के 53 तीर्थयात्री सवार थे। गोलीबारी में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस गहरी खाई में गिर गई थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे।
वहीं कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी ढेर हुए थे। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।