वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ स्मृतिशेष हीराबेन का आज मंगलवार को जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हीराबेन को सोशल मीडिया के माध्यम से याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। युवा हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी के एक इमोशनल ब्लॉग को भी शेयर कर रहे हैं। जिसमें अपनी मां का 100 वां जन्मदिन मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि आज मैं अपनी ख़ुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूं!
मेरी माँ, हीराबेन आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यानी उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते। यानी 2022 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी माँ का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी वर्ष मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आज मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, मेरे व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है, वो माँ और पिताजी की ही देन है।
आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूँ। तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है। लिखा कि माँ की तपस्या, उसकी संतान को सही इंसान बनाती है। माँ की ममता, उसकी संतान को मानवीय संवेदनाओं से भरती है। माँ एक व्यक्ति नहीं है, एक व्यक्तित्व नहीं है, माँ एक स्वरूप है। हमारे यहां कहते हैं कि जैसा भक्त वैसा भगवान। वैसे ही अपने मन के भाव के अनुसार, हम माँ के स्वरूप को अनुभव करते है। उल्लेखनीय है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं।
18 वीं लोकसभा के चुनाव में विजय के बाद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के मेहंदीगंज में देश के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में अवैध खनन पर निगरानी सख्त, राजस्व बढ़ाने के लिए MDTSS लागू!