तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी मंगलवार की शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उनके साथ शिवराज सिंह भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं, बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई।” उन्होंने कहा कि “इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है।”
वाराणसी में पीएम मोदी ने किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। इसके जरिए 9.26 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
ये भी पढ़ें- जानिए क्या है मातृ अर्पण योजना; 30 दिन के अंदर मिलेगी कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति!
किसानों को किया संबोधित
किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “18वीं लोकसभा के लिए हुआ चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र की सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को और भारत के लोकतंत्र की जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे समर्थ के साथ प्रस्तुत करता है। यूरोप और यूरोपियन यूनियन के सारे मतदाताओं को जोड़ दिया जाए, तो भी यहां वोटों की संख्या ढाई गुना ज्यादा है।
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि “अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।”
काशी के वोटर्स का आभार व्यक्त किया
पीएम मोदी ने वाराणसी के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “वाराणसी की जनता ने उन्हें तीसरी बार पीएम चुना है।”
फूलों से सजाई गई काशी नगरी
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पूरे वाराणसी के घाटों को फूल-मालाओं से खूब सजाया गया है। पीएम मोदी मां गंगा का आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शिरकत करेंगे और गंगा पूजन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर से वे सीधे रात्रि विश्राम के लिए बनारस लोकोमोटिव के गेस्ट हाउस जाएंगे और फिर अगले दिन सुबह यहां से बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे।