जोधपुर: शहर के सुरपुरा घड़ाव स्थित मेघवाल बस्ती में रहने वाले एक युवक को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। युवक ने 18 महीने पहले समाज से बाहर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। समाज के लोगों को यह नागवार गुजरा और परिवार पर 3.50 लाख का अर्थदंड लगाकर समाज से बहिष्कृत कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित के 2 भाइयों पर पंचों के लोगों ने जानलेवा हमला भी किया। जिसमें वह घायल हो गए। मामले को लेकर पीड़ित ने घड़ाव के पूर्व सरपंच बाबूलाल फौजी सहित 10 लोगों के खिलाफ माता का थान पुलिस स्टेशन में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुरपुरा घड़ाव स्थित मेघवाल बस्ती के दिनेश पुत्र मानाराम ने एक केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने तहरीर देते हुए बताया है कि उसने 18 माह पहले प्रेम विवाह किया था। इस बात को लेकर उसके समाज के लोग मेरे परिवार से रंजिश रखने लगे। बीते 14 जून को हमारे समाज के पंचों ने जिसमें पूर्व घड़ाव सरपंच बाबूलाल फौजी, प्रेम पंवार, हरचंद सहित 8 से 10 लोगों ने समाज के 16 गांव के खेड़ों को एकत्र किया और परिवार को बहिष्कृत करने की बात की।
फिर 16 जून को हमारे परिवार को पंचों के बीच बुलाया गया। जहां पर पंचों ने उसके परिवार पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया और समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर दिया। उसी दिन रात 9 बजे फिर परिवार के लोगों को बुलाकर 1 लाख और अर्थदंड का भुगतान करने को कहा गया। तब पीड़ित ने इतनी राशि देने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर पंचों के लोगों ने पीड़ित के भाई रमेश और कमल किशोर पर जानलेवा हमला किया। दबंगों ने जान बचाकर भागने तक दोनों का पीछा करते हुए बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: शबीर ने राजू बनकर महिला की लूटी अस्मत, सच्चाई सामने आई तो धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का बनाया दबाव, मामला दर्ज!
माता का थान पुलिस ने अब घड़ाव के पूव सरपंच बाबूलाल फौजी सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसमें अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।