नैनीताल: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार की सुबह सरोवरनगरी नैनीताल की सड़कों पर सैर के लिए निकले। इस दौरान वह नगर के पंत पार्क क्षेत्र में लगने वाले एक चाय के ठेले पर चाय बनाते नजर आए। उन्होंने अदरक कूटकर चाय बनाई। इसके बाद डीएसए मैदान में बच्चों के साथ हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल भी खेला। फिर सीएम धामी ने स्थानीय लोगों व सैलानियों से मुलाकात की और जिला चिकित्सालय में रोगियों की कुशलक्षेम जानकर चिकित्सालय के हालातों की जानकारी ली।
इसके पहले भी नैनीताल के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने चाय बनाई थी। तब सीएम ने दीवानराम नाम के चाय वाले के ठेले पर चाय बनाई थी। अब, जब फिर से सीएम धामी नैनीताल के दौरे पर थे, तो फिर उसी ठेले पर पहुंचे। सीएम को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि दीवानराम की मौत हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने दीवान राम के पुत्र संतोष कुमार से मिलकर परिवार का हाल जाना और अपनी संवेदना व्यक्त कीं। इसके अलावा उन्होंने बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय पहुंचकर, वहां भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। साथ ही डीएसए मैदान में बच्चों के साथ हॉकी, फुटबॉल व बास्केटबॉल भी खेली और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाईं। उन्होंने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उनकी समस्याएं भी पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर के आम आदमियों से सीधा संवाद भी किया।