कश्मीर घाटी में रेल पहुंचाने का सपना अब पूरा होता दिखाई पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी की घाटी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया गया है। रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच बने इस पुल पर पहली बार ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन हुआ।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। सावलाकोट से चलकर इंजन जैसे ही रियासी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, वहां लोगों की भीड़ लग गई। इंजन के पहुंचते ही पूरा स्टेशन भारत माता की जय से गूंज उठा। बता दें कि इस ट्रैक पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- खराब मौसम के कारण माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में फंसे सैकड़ों पर्वतारोही, होम स्टे की कराई जा रही व्यवस्था
272 किलोमीटर लम्बी है ये परियोजना
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक की ये एक महत्वपूर्ण परियोजना है। कुल 272 किलोमीटर लम्बी इस परियोजना में से 209 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम कई चरणों में पूरा हुआ है। पहले चरण में 118 किलोमीटर का काजीगुंड-बारामुला रेल खंड का काम अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ था। इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर का बनिहाल-काजीगुंड रेल खंड, जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर का उधमपुर-कटरा रेल खंड और इस साल फरवरी में 48.1 किलोमीटर का बनिहाल-सांगलदान रेल खंड का काम शुरू हुआ था।
अब केवल 17 किमी के हिस्से पर काम होना है बाकी
46 किलोमीटर के सांगलदान-रियासी रेल खंड बनने के बाद रियासी और कटरा के बीच अब केवल 17 किलोमीटर के हिस्से पर काम होना बाकी रह गया है। इसके साल के अंत तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। यहां रेलवे ट्रैक बन जाने से कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से ट्रेन के जरिए जोड़ा जा सकेगा।
पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
चिनाब नदी पर बना ये ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से करीब 35 मीटर ऊंचा है। नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर स्थित 1.3 किलोमीटर लंबा चिनाब रेलवे ब्रिज,, परियोजना की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहले से ही पुल को ‘पर्यटक स्थल’ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी।