T-20 वर्ल्डकप 2024: वेस्टइंडीज़ Vs अफगानिस्तान
वेस्टइंडीज़ ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया, निकोलस पूरन बने प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 रन बनाए, पूरन ने 53 गेंदों में 98 रन बनाए
गेंदबाजी- मैकॉय ने 3, अकील हुसैन-गुडाकेश मोती को 2-2 विकेट, रसेल और जोसेफ को 1-1 विकेट मिला
अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवरों में ही सिमटी, सभी विकेट खोकर बनाए 114 रन, जादरान ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए
गेंदबाजी- गुलबदिन नैब ने 2, ओमारजई-नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: न्यूज़ीलैंड की पापुआ न्यू गिनी पर आसान जीत, 7 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: श्रीलंका की बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 83 रन से हराया