झांसी- STF एवं बबीना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात झांसी-ललितपुर हाईवे पर रसोई गांव के समीप घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 127 किलो गांजा की खेप बरामद की। साथ ही कार सवार दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गांजे की बाजार में कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों युवकों ने झांसी में भी कुछ किलो गांजे की बिक्री की है और शेष बचा माल छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे। रविवार को STF लखनऊ यूनिट प्रभारी वीरेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि बबीना क्षेत्र से गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस पर STF प्रभारी और बबीना थाना प्रभारी अरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ललितपुर की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट कार की तलाशी ली।
तलाशी लेने पर कार की डिग्गी एवं सीट के नीचे बोरे में छिपाकर रखा 127 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस चालक जितेंद्र उर्फ लक्की पुत्र पदम सिंह एवं आकाश पुत्र राजवीर सिंह दोनों निवासी मगोर्रा, मथुरा यूपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग इसे उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसकी कुछ मात्रा झांसी में भी बेची गई है। पुलिस के अनुसार आकाश पहले भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ बबीना समेत GRP में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उन्होंने झांसी में गांजा कहां खपाया है।
STF ने पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आकाश के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में 2 मामले दर्ज हैं। वही जितेंद्र के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में पहले से ही एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने 127 किलोग्राम गांजा पकड़े जाने का मामला गांजा तस्करों के खिलाफ दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : बाढ़ से निपटने की तैयारी में योगी सरकार, 29 अतिसंवेदनशील जनपदों पर पैनी नजर!