दक्षिणी गाजा क्षेत्र के रफाह में हमास के भीषण हमले में 8 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई। इस हमले के साथ ही हमास से लड़ते हुए मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या अब 307 तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का मध्य कुर्रम इलाका धमाके से गूंजा, आईईडी विस्फोट से 4 लोगों की मौत
रफाह के ताल अल-सुल्तान क्षेत्र में हुआ विस्फोट
इजरायली सेना के अनुसार, दक्षिणी गाजा में हुए एक विस्फोट में उसके 8 सैनिकों की मौत हो गई। यह विस्फोट रफाह के ताल अल-सुल्तान क्षेत्र में शाम के वक्त हुआ। इजरायली सेना के मुताबिक उसके सैनिक एक बख्तरबंद लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन के अंदर मारे गए हैं। वे रात भर के ऑपरेशन के बाद जब आराम करने के लिए कब्जा की गई इमारतों की ओर जा रहे थे, तभी एक विस्फोट हुआ और उसमें ये सैनिक मारे गए। इन सैनिकों की मौत ऐसे समय पर हुई है, जब युद्ध विराम को लेकर बातचीत के प्रयास हो रहे हैं।
इजरायली सेना का कहना है कि रफाह में उसके सुरक्षाबलों ने जमीन के ऊपर और हमास की ओर से बनाए गए सुरंग नेटवर्क में छिपे हुए बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े हैं। वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता रीयर एड. डेनियल हगारी के मुताबिक ये धमाका हमास की तरफ से लगाए गए विस्फोटक या एंटीटैंक मिसाइल से किया गया है।
बता दें कि इजरायली सेना पिछले कई हफ्तों से रफाह क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। हमास के खात्मे के लिए इजरायल रफाह में व्यापक सैन्य अभियान चला रहा है। इसमें इजरायल को भी समय-समय पर हमास की जवाबी कार्रवाई में खासा नुकसान उठाना पड़ता है।
इजरायल और हमास के बीच 8 महीने से जारी है जंग
इजरायल और हमास के बीच पिछले करीब 8 महीने से जंग जारी है। इजरायली हमलों में तबाही को रोकने के लिए वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले में 1200 लोगों की जान चली गई थी। इसमें 250 लोगों को बंधक भी बनाया गया था। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।