नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा निकलने का दावा करने वाले ग्राहक से कंपनी ने आइसक्रीम के उस बॉक्स को वापस मांगा है, ताकि उस प्रोडक्ट की गहनता से जांच की जा सके। बता दें कि महिला ने दावा किया था कि उसे आइसक्रीम से कनखजूरा मिला।
ये भी पढ़ें- देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा, पहुंचा 655.817 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मामले की होगी जांच
अमूल ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने बयान में लिखा कि वो इस मामले की पूरी जांच कराना चाहती है। कंपनी ने नोएडा में महिला ग्राहक को हुई असुविधा पर खेद जताया है। इस मामले में अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वो भारत और वैश्विक बाजारों में बेहतर गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच नोएडा के खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल नोएडा में महिला कस्टमर ने दावा किया था कि उसने एक ‘इंस्टेंट डिलीवरी एप’ से आइस्क्रीम मंगाई थी, जिसके अंदर उसे एक कनखजूरा मिला। दीपा देवी नाम की ग्राहक का दावा है कि 15 जून को उसने अपने बच्चों के लिए ब्लिंकिट से ऑनलाइन आइस्क्रीम ऑर्डर की थी। उन्होंने 195 रुपए की अमूल कंपनी की वैनिला मैजिक फ्लेवर आइस्क्रीम मंगाई थी। जब उन्होंने डिब्बा खोलकर देखा तो, उसमें कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया था।
बता दें कि अमूल भारत और ग्लोबल मार्केट दोनों ही जगह उच्चतम गुणवत्ता वाले डेयरी प्रोडक्ट की सप्लाई करता है। कंपनी का कहना है कि 50 से ज्यादा देशों में अमूल के उत्पाद बेचे जाते हैं। इसके लिए प्रोडक्ट में फूड सेफ्टी के उच्चतम मानकों का अनुपालन किया जाता है। कंपनी का कहना है कि अमूल का प्लांट आईएसओ सर्टिफाइड है और यहां कई तरह के क्वालिटी चेक के बाद लोगों तक किसी भी उत्पाद को पहुंचाया जाता है।