पीएम मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद पहली बार 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। पीएम मोदी यहां किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसी दिन शाम को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके अगले दिन यानि 19 जून को पीएम मोदी बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- G-7 समिट में हिस्सा लेने के बाद इटली से दिल्ली लौटे पीएम मोदी, यात्रा के बारे में दी जानकारी
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला काशी दौरा
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ये पहला काशी दौरा है। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को ना केवल काशी के किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्पादों को भी देखेंगे। इसके अलावा वे करीब 300 किसानों को आवास का उपहार भी देंगे। उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। भाजपा नेताओं के अनुसार उनका 21 किसानों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री मोदी,, सम्मान निधि की धनराशि खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भेजेंगे। इसके साथ ही किसानों को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां कुछ प्रगतिशील किसानों से बातचीत भी करेंगे। इस सम्मेलन में किसानों के उगाए उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी किसानोंं की मदद करेंगे।
वाराणसी के बाद बिहार जाएंगे पीएम मोदी
किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और शाम सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और रात में वाराणसी में ही रुकेंगे। वाराणसी के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आगले दिन 19 जून को बिहार का दौरा करेंगे, जहां पीएम सुबह दस बजे नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे।