G7 समिट में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह इटली से भारत लौट आए हैं। दिल्ली पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने अपनी इटली यात्रा का जिक्र करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा कि “G7 शिखर सम्मेलन में उपयोगी दिन रहा। वैश्विक नेताओं से बातचीत हुई और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचे और भावी पीढ़ियों के लिए बेहतर विश्व का निर्माण हो सके।” पीएम मोदी ने इस समिट के लिए इटली का अभार जताया।
ये भी पढ़ें- इटली में पीएम मोदी ने मैक्रों, सुनक और जेलेंस्की से की द्विपक्षीय वार्ता, जानें क्या रहा खास मुद्दा
G7 समिट में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत को फिर एक बार ग्लोबल साउथ की आवाज के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रौद्योगिकी में किसी भी देश के एकाधिकार को खत्म करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए। आउटरीच सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “ग्लोबल साउथ के देश दुनिया भर में उपजी अनिश्चितताओं और तनाव का खामियाजा भुगत रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “भारत ने ग्लोबल साउथ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर रखना जिम्मेदारी समझा है।” पीएम ने कहा, “इन प्रयासों में हमने अफ्रीका को उच्च प्राथमिकता दी। हमें गर्व है कि भारत की अध्यक्षता में G-20 ने अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया।”
इटली की पीएम मेलोनी के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया। वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।”
जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज से भी हुई मुलाकात
इसके अलावा पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज से भी मुलाकात की। पीएम ने एक्स पर लिखा कि “जर्मन चांसलर स्कोल्ज के साथ बातचीत सार्थक रही। भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है जो समावेशी और टिकाऊ है।”
गुरुवार को इटली गए थे पीएम मोदी
इटली के अपुलिया में G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम को दिल्ली से रवाना हुए थे। वे वहां इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के आमंत्रण पर समिट में शामिल होने के लिए गए थे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी की।
तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा
अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा थी। इटली के अपुलिया में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जापान के पीएम फ़ुमिओ किशिदा समेत दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की।