गोरखपुर: बीते बुधवार 13 जून को कुवैत के मंगाफ शहर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। यह अग्निकांड इतना भीषण था कि इसमें 49 लोगों की झुलस कर मौत हो गई। जिसमें से 45 भारतीय नागरिक हैं। 45 मतकों में से यूपी के भी 3 लोग हैं। इनका नाम गोरखपुर निवासी जयराम गुप्ता और अंगद गुप्ता है। वहीं, वाराणसी के पहने वाले प्रवीण माधव सिंह की भी मौत हो गई है।
2 मृतक गोरखपुर के रहने वाले
गोरखपुर के जिन दो लोगों की हादसे में जान गई है, उनका नाम जयराम गुप्ता व अंगद गुप्ता है। जयराम गुप्ता गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भम्मौर गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि जयराम 2023 में कुवैत नौकरी करने के उद्देश्य से गए थे। उनका परिवार भम्मौर गांव में रहता है। जयराम की पत्नी सुनीता घर में ही कपड़े की दुकान चलती हैं। जबकि उनके एक 14 वर्षीय पुत्र अर्णव और 9 वर्षीय पुत्री श्रेया है। पिता की मौत की सूचना मिलते ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, दूसरे मृतक अंगद गुप्ता गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जटेपुर स्थित मिठाई लाल के हाते के रहने वाले थे। जिला प्रशासन ने गुरुवार को अंगद मृत्यु की सूचना दी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अंगद के पत्नी के अलावा तीन बच्चे भी हैं। जबकि उनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। अंगद का एक छोटा भाई भी है, जो अलग रहता है।
यह भी पढ़ें: 45 भारतीयों के शवों को लेकर कुवैत से कोच्चि पहुंचा वायुसेना का विमान, अग्निकांड में गंवाई थी जान
कब हुई थी घटना
बीते बुधवार को कुवैत के मंगाफ शहर स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 45 लोग भारत के नागरिक हैं। जिसमें से केरल के 24 लोग, तमिलनाडु के 5 लोग, यूपी के 3 लोग, बिहार व झारखंड से 2-2 लोगों का नाम शामिल है।