लखनऊ में विकास को गति देने के मकसद से अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है। इसी के तहत अकबर नगर इलाके में लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन में नजर आ रहा है। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान का आज गुरुवार को चौथा दिन है। इस ऑपरेशन के जरिए अबतक करीब 350 अवैध मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि अभी 850 मकानों पर बुलडोजर चलना बाकी है।
राजधानी के अकबर नगर इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है। आज भी यह सिलसिला जारी है. अभी पूरी कार्रवाई में 12 से 15 दिन का समय और लगने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- मीरजापुर: माथे पर तमंचा सटाकर समीर हाशमी ने किशोरी पर बनाया धर्मपरिवर्तन का दबाव, शिकायत करने पर किया पथराव
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरे अकबर नगर में करीब 2000 से ज्यादा मकान हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पिछले साल से ही यहां रहने वालों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि कुछ लोग कोर्ट से स्टे ले आए थे, जिस कारण ये कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई एक बार फिर से शुरू हो गई है।
क्यों हो रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
दरअसल कुकरैल नदी रिवर फ्रंट के डेवलपमेंट के लिए लगभग 1200 अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाना था। इसके तहत पहले तीन दिनों में करीब 350 अवैध मकानों पर बुलडोजर चल चुका है। ये कार्रवाई सोमवार 10 जून से चल रही है और अभी इसको पूरा होने में लगभग 12 से 15 दिन का और समय लगेगा।
लोगों को यहां मिलेगा नया ठिकाना
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के अनुसार, इस अभियान में जिन लोगों के मकान ध्वस्त हुए हैं, उन्हें बसंत कुंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने का ठिकाना दिया जा रहा है। लोगों के सामानों को निशुल्क वाहनों से वहां पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।