कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले भारतीयों के परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक कुवैत अग्निकांड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने का फैसला लिया। इसके तहत मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में हुई आग त्रासदी पर दिल्ली में अपने आवास पर एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने मृत भारतीय नागरिकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की राशि देने का भी ऐलान किया।
हादसे में सबसे ज्यादा भारतीयों को नुकसान
कुवैत के भीषण अग्निकांड में अब तक 49 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार की सुबह दक्षिणी कुवैत के मंगफ इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग जाने से ये बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के सबसे ज्यादा शिकार भारतीय हुए हैं।
कुवैत में रहते हैं करीब 10 लाख भारतीय
पेट्रोलियम के तेल भंडार वाले इस देश में करीब 10 लाख भारतीय हैं, जो वहां की आबादी का 21 प्रतिशत हैं। इनमें से 9 लाख भारतीय बतौर श्रमिक अपना योगदान दे रहे हैं। हालांकि इससे पहले कई बार कुवैत और अन्य खाड़ी के देशों में रहने वाले भारतीय श्रमिकों की खराब स्थिति के मामले सामने आते रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने वहां के अधिकारियों को अग्निकांड की जांच करने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि जिन लोगों के चलते ये घटना हुई, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कुवैत के लेबर कैंप में हादसा, भीषण आग से 40 भारतीयों की मौत, 30 घायल