Mirzapur News- जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों के हमले के विरोध में जिला मुख्यालय पर बुधवार को बजरंग दल ने पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला फूंका और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
यह भी पढ़ें- प्रतिबंधित संगठन PFI के 3 कथित सदस्यों की जमानत से इनकार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिकाएं खारिज की
बताते चलें कि बीती 9 जून को जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, साथ ही कई लोग बुरी तरफ से घायल हुए थे। जिसके विरोध में देशभर में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर बजरंग दल ने आतंकवाद का पुतला फूंका और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिला सहसंयोजक बजरंग दल अशोक सिंह ने कहा कि संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली इस घटना में 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। इस आतंकवादी वारदात से पूरा देश आहत है और आक्रोशित है।
इस मामले में बजरंग दल ने राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में कहा, कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित कर उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सबके पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश की नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य कर इस्लामी आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार निर्देश दे। इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार सुनिश्चित करे।