Haldwani News- 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर काम किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्जन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- NSG का हब बनेगा अयोध्या, आतंकी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया, कि विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसको देखते हुए 14 और 15 जून को यातायात रूट और डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने लोगों से रूट प्लान देखकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
जानिए क्या हैं रूट डायर्जन प्लान
1- अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आने वाले ट्रैफिक को शीतला रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी जाना होगा।
2- हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ को जाने वाला ट्रैफिक खुटानी से रामगढ़ की तरफ जाएगा।
3- बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाला ट्रैफिक बाया रामगढ़ से खुटानी को डायवर्ट किया गया है।
4- भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक बैंड न 01 से रूसी-2 व रुसी-1 होते हुए कालाढूंगी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
5- रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-1 व रूसी-2 से होते हुए बैण्ड न0-1 से होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएगा।
6- भवाली से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक बैंड न-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल की तरफ शिफ्ट किया जाएगा।
7- नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वालों को ट्रैफिक रुसी-1 होते हुए वाया कालाढूंगी होते हुए जाना होगा।
8- कालाढूंगी से नैनीताल को आने वाले सारे ट्रैफिक को रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल की तरफ शिफ्ट किया जाएगा।
9- रुसी-1 पार्किंग स्थल नारायण नगर से कोई भी ट्रैफिक नारायण नगर पार्किंग से आगे नहीं जा पाएगा।
जानिए कहां-कहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
1- मस्जिद तिराहा से नैनी बेण्ड बाईपास रोड पर एक तरफ
2- सैनिटोरियम से रातिघाट रोड पर एक तरफ
3- मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ
4- रामलीला ग्राउण्ड भवाली
5- नैनी बैण्ड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ
6- विकास भवन भीमताल ग्राउण्ड
7- ग्रेफिगैरा ग्राउण्ड भीमताल
8- थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग
इन जगहों पर होगी दो पहिया वाहन पार्किंग
1- भारत माता पार्किगं भवाली
2- ग्राउण्ड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली
3- सनिटोरियम पार्किंग भवाली
4- पैट्रोल पम्प पार्किंग भवाली
5- आंचल मिल्क डैरी पार्किंग भवाली
6- शटल सेवा
7- भीमताल से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से
8- मस्जिद तिराहा से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से)
9- खैरना से कैचीधाम तक