Gorakhpur News- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार से पांच दिवासीय यात्रा पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। बता दें कि वहां पर संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग में वह स्वयंसेवकों को विकास की टिप्स देने का कार्य करेंगे। इस दौरान वह 5 दिन तक गोरखपुर में ही प्रवास करेंगे।
यह भी पढ़ें- पानी ही नहीं बिजली के लिए भी दूसरों पर निर्भर ‘राजधानी दिल्ली’, जानिए कहां-कहां से होती है सप्लाई!
बताया जा रहा है, कि इस दौरान मोहन भागवत लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार को लेकर भी मंथन कर सकते हैं। फिलहाल अभी ऐसा कोई कार्यक्रम तय नहीं है। संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग कार्यक्रम का आयोजन 3 जून से चलाया जा रहा है, जोकि सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहा है। जिसमें संघ प्रमुख हिस्सा लेने के लिए बुधवार की देर शाम गोरखपुर पहुंच जाएंगे। बताते चलें कि 13 जून से दिन में कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करने। 17 जून की सुबह वह गोरखपुर से रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- NSG का हब बनेगा अयोध्या, आतंकी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के कानपुर, गोरक्ष प्रांत, अवध और काशी प्रांत के कार्यकर्ता शामिल हैं। जिसमें करीब 280 लोग प्रतिभागी कर रहे हैं। सभी प्रतिभागियों का पूरी तरह से स्कूल में ही प्रवास है। इनके रहने-खाने का इंतजाम भी किया गया है। जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख बनने के बाद मोहन भागवत गोरखपुर में छठवीं बार पधार रहे हैं। पहली बार वह कार्यकारी मंडल की बैठक में गोरखपुर आए थे।