Ayodhya News- कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी हमलों के बाद से देश भर में संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसको देखते हुए अयोध्या में नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड का हब बनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर-निर्माण के बाद से लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं। जिसको देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हर रोज डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी सिलसले में केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी का हब बनाने की योजना तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार, एनएसजी हब में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की जाएगी।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के चौथी बार सीएम बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ!
अयोध्या को एनएसजी हब बनाने का फैसला केंद्र सरकार का
अयोध्या को एनएसजी हब बनाने का फैसला केंद्र सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अयोध्या में राम भक्तों की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो की तैनाती की जाएगी। आतंकी हमलों जैसी स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से इस योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इसे जमीन पर उतारा जाएगा।
आपको बता दें कि राम मंदिर पर खतरा हमेशा से रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान भी खतरे को लेकर कई तरह से अलर्ट आए थे। दावा किया जा रहा था, कि आतंकी राम मंदिर को निशाना बना सकते हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बात पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, कि अयोध्या में अब एनएसजी का अलग से हब बनेगा। यह इंटीग्रेटेड हब होगा, जहां तमाम ब्लैक कैट कमांडो तैनात होंगे। किसी प्रकार का आतंकी खतरा होने की स्थिति में दिल्ली से एनएसजी कमांडो को भेजने की जगह, वहां तैनात होने वाले ब्लैक कैट को इससे निपटने की जिम्मेदारी दी जाएगी। हब के लिए जमीन के आवंटन की तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल अयोध्या की सुरक्षा अभी पीएसी से अलग कर एसएसएफ को दी गई है। इन कमांडो को एनएसजी की ओर से ही ट्रेनिंग दी गई है। स्पेशल फोर्स के 200 कमांडो अयोध्या में अभी सुरक्षा दे रहे हैं।