जम्मू-कश्मीर के बारामूला से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद ने शपथ लेने के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है। आतंकी फंडिंग के आरोप में रशीद फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह पर टिप्पणी मामले में रांची की कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए राहुल गांधी, 6 जुलाई को अगली सुनवाई
उमर अब्दुल्ला को करीब दो लाख वोटों से हराया
संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए रशीद ने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लोकसभा चुनाव में रशीद ने जेल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को करीब दो लाख वोटों से हराया है। बता दें कि इंजीनियर रशीद अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में आतंकी फंडिंग के आरोप में बंद है।
18 जून को होगी अगली सुनवाई
पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने इंजीनियर रशीद की जमानत याचिका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA से जवाब मांगा है। इंजीनियर रशीद के वकील ने कोर्ट को बताया कि इंजीनियर रशीद शपथ लेने और अन्य संसदीय कार्य करने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान NIA ने कहा कि सांसदों के शपथ लेने का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है। जिसपर कोर्ट ने मामले में 18 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया।