अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मंगलवार 11 जून को राहुल गांधी रांची की कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 जुलाई निर्धारित की।
ये भी पढ़ें- 24 जून से 3 जुलाई तक चल सकता है संसद का विशेष सत्र, लोकसभा स्पीकर का भी हो सकता है चुनाव !
रांची की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई
साल 2018 में कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में मंगलवार को रांची की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। स्पेशल जस्टिस सार्थक शर्मा की कोर्ट ने राहुल गांधी की उपस्थिति के लिए पूर्व में ही समन जारी किया था, लेकिन अभिलेख में कोई प्रतिवेदन संलग्न नहीं होने के कारण सुनवाई को अगली तारीख 6 जुलाई को निर्धारित किया गया।
कोर्ट में उपस्थित होने के लिए राहुल गांधी को जारी किया गया था समन
इससे पहले कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर अदालत में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। राहुल गांधी ने पूर्व में MP-MLA कोर्ट द्वारा जारी समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को फिर से समन जारी किया था।