उत्तर प्रदेश- लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यूपी में बैठकों का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते आज मंगलवार को योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बिजली विभाग से जुड़े मामलों को कैबिनेट की मंजूरी मिली। वहीं कुंभ की तैयारियों को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए गए। योगी कैबिनेट की इस बैठक में 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें कुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर कई बड़े फैसले शामिल रहे।
बैठक में 2500 करोड़ का बजट कुम्भ के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही महाकुंभ मेला का दायरा भी 3200 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर कर दिया गया।
बिजली विभाग ने कसी कमर-
महाकुंभ मेले के दौरान पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगाएगा। इसके लिए बिजली विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र रोशनी से जगमगाएगा। दिव्य एवं भव्य कुम्भ मेले के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। तैयारियों के लिए 200 करोड़ रुपए से अधिक की किस्ते भी जारी कर दी गई है।
यूपी सरकार का कुंभ मेले पर खास फोकस है। भीषण गर्मी के इस मौसम में यूपी में हो रही बिजली कटौती पर एक शर्मा ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे अधिक बिजली सप्लाई हो रही है। ओवर लोड या दुर्घटना के कारण बिजली की कटौती की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:- जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले के पीछे अबु हमजा का हाथ!, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी